https://www.samvaad365.com/uttarakhand/uttarkashi-tunnel-rescue-operation/

भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह का देहरादून पहुंचने पर भव्य स्वागत हुआ। आज शुक्रवार से दून में तीन दिन तक लीजेंड्स लीग क्रिकेट के तीन मुकाबले खेले जाएंगे, जिसके लिए हरभजन सिंह भी पहुंचे हैं। बता दें कि बृहस्पतिवार को हरभजन घंटाघर स्थित एक गेम जोन का उद्घाटन करने बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे।

वहीं भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह वर्ल्ड कप के फाइनल में टीम इंडिया की हार पर बात करने से बचे। उन्होंने कहा कि विश्वकप की बात पुरानी हो चुकी है। ऑस्ट्रेलिया ने अच्छा खेला, इसलिए वो जीते। आगे नो कमेंट। उन्होंने कहा, वह दूसरी बार उत्तराखंड आए हैं। उत्तराखंड के पहाड़ और यहां का जनजीवन उन्हें अपनी ओर आकर्षित करता है। वहीं इस दौरान भज्जी के साथ सेल्फी लेने के लिए उनके प्रशंसकों का जमावड़ा लगा रहा।

 

 

पिछला लेख Uttarkashi Tunnel Rescue: ड्रिलिंग हुई शुरू...पीएमओ के पूर्व सलाहकार खुल्बे ने बताई-...
अगला लेख Agniveer Recruitment: 2023: सेना में 26 नवंबर से शुरू होंगी भर्तियां, देखें डिटेल
or

For faster login or register use your social account.

Connect with Facebook